ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2022:भारत ने रचा इतिहास-लॉन बॉल में पहली बार गोल्ड,पदकों की संख्या 10 हुई

Commonwealth Games 2022: फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से मात देकर जीता ऐतिहासिक गोल्ड

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत की झोली में 10वां मेडल आ गया है. लॉन बॉल में वीमेन फोर टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से मात दे दी है. यह जीत ऐतिहासिक है क्योकि लॉन बॉल में पहली बार भारत को गोल्ड आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात है कि भारतीय टीम ने पिछड़ने के बाद कमबैक किया था. पहले थ्रो के दो एन्ड के बाद साउथ अफ्रीका भारत से 2-1 के मुकाबले आगे था. इसके बाद टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए 2-2 से बराबरी की और बिना रुके एक के बाद एक थ्रो में सफलता प्राप्त करते हुए साउथ अफ्रीका पर 8-2 की बढ़त ले ली. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए स्कोर 8-4 कर दिया. इसके बाद भारत की परेशानी बढ़ाते हुए साउथ अफ्रीका ने कमबैक करते हुए स्कोर 8-8 कर दिया.

साउथ अफ्रीका ने अगले 2 प्वाइंट भी अपने नाम किए और स्कोर 10-8 से अपने पक्ष में कर लिया. लेकिन भारत ने आखिर में फिर कमबैक करते हुए 17-10 से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×