दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप 2022 के दूसरे मैच (India vs Pakistan, Asia Cup 2022) में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 147 पर ऑल आउट हो गयी. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 बॉल रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट की हार का बदला ले लिया है. एशिया कप में यह पाकिस्तान के ऊपर भारत की 9वीं जीत है.
यहां जानिए पाकिस्तान के ऊपर भारत के इस रोमांचक जीत के 5 हीरो कौन रहें और कैसे उन्होंने मुकाबले को भारत के पक्ष में मोड़ा.
1- हार्दिक पंड्या
जो फॉर्म हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में पकड़ी है वो बदस्तूर भारत के लिए भी जारी है. एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने साबित किया कि वे ऐसे बैटिंग ऑल राउंडर हैं जिनसे टीम शानदार गेंदबाजी की उम्मीद कर सकती है. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके. इसके बाद जब वो बल्लेबाजी करने आए तो फिर एक बार शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली.
2- रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने गेंद से नहीं अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. जब टीम को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता की जरूरत थी उन्होंने ऊपर आकर ठीक यही काम किया. रविंद्र जडेजा 2 विकेट गिरने के बाद ही बल्लेबाजी करने आ गए और 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में भी भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने 2 ओवर में केवल 11 रन दिए थे.
3- विराट कोहली
विराट कोहली के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का यह मुकाबला बहुत अहम था. वो न सिर्फ अपने कैरियर का 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे बल्कि खराब फॉर्म से जूझते कोहली के लिए ये कमबैक का बड़ा मौका था. विराट कोहली ने इस मौके को भुनाया और मुश्किल दिख रही पिच पर 35(34) रन बनाये. हालांकि यह ऐसी पारी नहीं थी जिसकी चाह विराट ने रखी होगी, बावजूद इसके शुरुआती 10 ओवर में विराट ने अपनी सधी बल्लेबाजी से टीम के लिए स्कोरबोर्ड को बढ़ाया.
4- भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के लिए तेज गेंदबाजी में जिस धार की जरूरत थी, ठीक वही अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने मुहैया कराया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्विंग भरी गेंदों से आग उगला और पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भुवनेश्वर ने जमने नहीं दिया और उन्हें तीसरे ही ओवर में 10(9) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद 17 वें ओवर में आसिफ अली को चलता किया. 19वें ओवर में एकबार फिर भुवनेश्वर कुमार की गेंद ने आग उगला. बैक टू बैक 2 गेंदों पर भुवी ने शादाब खान और नसीम शाह को एलबीडबल्यू आउट करा दिया.
यानी भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवर में 6.50 की इकॉनमी से केवल 26 रन दिए और 4 विकेट झटके.
5- अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह के पास भले ही अंतराष्ट्रीय मैचों का अनुभव ज्यादा नहीं हो लेकिन भारत के चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 2 विकेट झटके और 3.5 ओवर में 33 रन दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)