ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिली

India vs New Zealand 2nd ODI: न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 पर हुई थी आउट, भारत ने 2 विकेट खोकर हासिल की जीत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India vs New Zealand 2nd ODI: रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेले जा रहे 3 ODI मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पर अजेय बढ़त बना ली है. पहले पूरी न्यूजीलैंड की टीम को 108 रन पर समेटकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट खोकर 20.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 51(50) जबकि पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले शुभमन गिल ने नाबाद 40(53) रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड की पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया.

शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन पर दो विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने सात रन पर दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड की टीम मात्र 15 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवाकर शुरूआत से ही दबाव में आ गयी थी. ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया.

भारत की पारी 

भारत के सामने एक आसान का लक्ष्य था और दोनों बल्लेबाजों ने इसी ऐसे ही चेज किया. जहां शुभमन गिल ने संभल कर बल्लेबाजी की वहीं रोहित शर्मा ने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने केवल 47 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि की वे 51(50) के निजी स्कोर पर हेनरी शिपली के शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी 11(9) रन बनाकर मिचेल सेंटनर के हाथों आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×