ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Football: सीरिया के खिलाफ लगातार तीसरी हार, टीम इंडिया AFC Asian Cup से बाहर

AFC Asian Cup में भारतीय फुटबॉल टीम को सीरिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) में मंगलवार, 23 जनवरी को भारतीय फुटबॉल टीम को सीरिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. लगातार तीसरी हार के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे हाफ के आखिर में सारिया का दबदबा

कतर के अल-बेयट स्टेडियम में हो रहे मुकाबले के पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मौके बनाए थे. हालांकि टीम उन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें बराबरी पर दिख रही थी. लेकिन 76वें मिनट में सीरीया के फॉरवर्ड-विंगर उमर ख्रीबिन ने गोल दागते हुए सीरिया को लीड दिया दी. टीम ने खेल खत्म होने तक यह बढ़त बरकरार रखी और मैच को 1-0 से अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला था. भारत को पहले के दोनों मैचों में भी हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में भी हार के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है.

भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला था

एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम इंडिया को सीरिया की टीम को हर हाल में हराना था. हालांकि जीत मिलने के बाद भी टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के सभी मैचों के खत्म होने का इंतजार करना पड़ता. लेकिन टीम इंडिया जीती ही नहीं.

टीम इंडिया को AFC Asian Cup के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 2-0 से मात दी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को उज्बेकिस्तान के हाथों बुरे हार का सामना करना पड़ा था. उज्बेकिस्तान ने भारत को 3-0 के अंतर से हराया था.

पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर सकी टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए निराशा की बात यह रही कि टीम इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं दाग सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×