ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: NBA स्टार केविन डुरेंट, युवेंटस के फुटबॉलर भी संक्रमित

कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 8 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में अपना कहर फैला रहे कोरोनावायरस की चपेट में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है. अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए के स्टार खिलाड़ी केविन डुरेंट ने बताया कि उनका भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डुरेंट की ही टीम ब्रुकलिन नेट्स के 3 और खिलाड़ी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के फ्रेंच फुटबॉलर ब्लेस मातउइदी भी संक्रमित पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रुकलिन नेट्स ने एक बयान जारी कर बताया था कि एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण थे जबकि तीन खिलाड़ियों में इसके लक्षण नहीं थे. हालांकि इन चारों खिलाड़ियों को इस समय अलग रखा गया और सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

क्लब ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन डुरेंट ने ब्रिटिश वेबसाइट द एथलेटिक से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनवायरस से पीड़ित हैं. यह हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि केविन में कोरोनावयारस के लक्षण हैं या नहीं.

केविन ने कहा, “हर कोई अपनी देखभाल करो और अलग रहो. हम अभी एकांतवास से गुजर रहे हैं.”

अन्य तीन खिलाड़ियों की पहचान हालांकि अभी तक जाहिर नहीं की गई है.

नेट्स ने ट्विटर पर लिखा, "संगठन इस समय उन लोगों का पता लगा रहा है जो इन खिलाड़ियों के संपर्क में थे जिसमें हालिया दौर में खेलने वाली विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हैं. हम राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं."

इससे पहले NBA टीम यूटाह जैज के खिलाड़ी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके चलते 12 मार्च को लीग का पूरा सीजन ही स्थगित कर दिया गया था.

इनके अलावा इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के भी एक-एक खिलाड़ी इससे संक्रमित पाए गए थे, जबकि आर्सेनल फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच मिके अर्टेटा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

युवेंटस के दूसरे संक्रमित खिलाड़ी मातउइदी

फ्रांस के फुटबॉलर और इटली के क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले ब्लेस मातउइदी क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

इटली की लीग सीरी-आ के इस क्लब ने एक बयान में कहा है कि फ्रांस के इस खिलाड़ी ने 11 मार्च से ही अपने आप को सभी से अलग कर लिया था.

2017 में क्लब के साथ जुड़ने वाले इस खिलाड़ी ने युवेंटस के लिए इस सीजन में 31 मैच खेले हैं और एक गोल के अलावा दो गोल में मदद की है. उनसे पहले डिफेंडर डेनिएल रुगानी की भी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×