अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों को कोरोनोवायरस से बचने के लिए स्थगित कर देना चाहिए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ट्रम्प ने बुधवार 13 मार्च को कहा कि खाली स्टेडियम में खेलों के आयोजन से बेहतर है कि इन्हें एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए.
उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि अगर आप इसे रद्द करते हैं और एक साल बाद आयोजित कराते हैं तो यह ज्यादा बेहतर होगा बजाए खाली स्टेडियमों के.”
जापान के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एनएचके के मुताबिक, ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात की. हालांकि प्रसारणकर्ता ने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच ओलंपिक को लेकर बात हुई या नहीं.
वहीं खेलों के आयोजकों ने कहा है कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)