ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाली स्टेडियम के बजाए ओलंपिक स्थगित किए जाएंः डोनाल्ड ट्रंप

टोक्यो में इस साल जुलाई-अगस्त में ओलंपिक खेल आयोजित किए जाने हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों को कोरोनोवायरस से बचने के लिए स्थगित कर देना चाहिए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ट्रम्प ने बुधवार 13 मार्च को कहा कि खाली स्टेडियम में खेलों के आयोजन से बेहतर है कि इन्हें एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि अगर आप इसे रद्द करते हैं और एक साल बाद आयोजित कराते हैं तो यह ज्यादा बेहतर होगा बजाए खाली स्टेडियमों के.”

जापान के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता एनएचके के मुताबिक, ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात की. हालांकि प्रसारणकर्ता ने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच ओलंपिक को लेकर बात हुई या नहीं.

वहीं खेलों के आयोजकों ने कहा है कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×