ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ओपन में हार के बाद सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान किया

सानिया ने कहा है कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की स्टार महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंची सानिया ने कहा है कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा.

सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में अपनी हार के बाद ये फैसला लिया है. सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को स्लोवेनियाई टीम तमारा जिदानसेक और काजा जुवान से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7 (5) से हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि सानिया मिर्जा ने कहा, मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा.

सानिया 2003 से पेशेवर टेनिस खेल रही हैं और उन्हें टेनिस खेलते हुए 19 साल हो गए हैं. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. सानिया भारत की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी हैं.

स्वेतलाना कुजनेत्सोवा, वेरा ज्वोनारेवा और मैरियन बार्टोली और पूर्व विश्व नंबर 1 मार्टिना हिंगिस, दिनारा सफीना और विक्टोरिया अजारेन्का पर उनकी उल्लेखनीय जीत थी.

लेकिन कलाई में एक बड़ी चोट के कारण उन्हें अपना सिंगल्स में करियर छोड़ना पड़ा. सानिया डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली भारत की केवल दो महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं और एकल रैंकिंग के शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र महिला हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×