ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 ओवर खेलकर केवल 14 रन पर ढेर हो गई अरुणाचल की महिला टीम

अरुणाचल प्रदेश की टीम के सात बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरुणाचल प्रदेश की टीम मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में महज 14 रनों पर ढेर हो गई. बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट में दोनों राज्यों के बीच मुकाबला था.

हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस मैच को सिर्फ 1.2 ओवर में 10 विकेट से अपने नाम कर जीत की औपचारिकता पूरी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस जीतकर अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अरुणाचल प्रदेश की पारी 11 ओवर तक चली, लेकिन रन केवल 14 ही बन पाए.

टीम हर थोड़ी-थोड़ी देर पर विकेट गंवाती रही, जिससे आंकड़ा ज्यादा ऊपर नहीं पहुंच सका. अरुणाचल प्रदेश की टीम के सात बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

हिमाचल प्रदेश के लिए प्राची चौहान सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने केवल एक रन देकर चार विकेट चटकाए.

0

ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज पर बराबरी

अरुणाचल प्रदेश की टीम के सात बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया के हिस्‍से आई बड़ी जीत

दूसरी ओर टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) रहे.

विराट कोहली को शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने 299 का लक्ष्य 49.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. दोनों के बीच आखिरी वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×