ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह का T20 वर्ल्डकप से बाहर होना भारत को बड़ा झटका क्यों है? आंकड़े बता रहे हैं

Jasprit Bumrah से पहले रवींद्र जडेजा भी चोट की वजह से T20 World Cup से बाहर हो गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jasprit Bumrah Out Of T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्डकप से पहले बड़ा झटका लगा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार BCCI के अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्डकप से बाहर बैठना पड़ेगा. कमर की चोट के कारण पहले बुमराह को दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर बैठाया गया था लेकिन अब वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जसप्रीत बुमराह का टीम में ना होना फैंस के लिए ही नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी बड़ा झटका है. क्यों गेंदबाजी में जो धार जसप्रीत बुमराह देते हैं उसका कोई सानी नहीं. जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका क्यों?

भारत के मिशन मेलबर्न के लिए जसप्रीत बुमराह का चोट के कारण बाहर होना तगड़ा झटका है. क्योंकि जिस तरह शुरुआती ओवर्स में बुमराह टीम को कसी गेंदबाजी से शुरुआत दिलाते हैं और डेथ ओवर्स में विपक्षी टीम पर डेंट डालते हैं, वो कम ही गेंदबाज कर पाते हैं. हाल में भी आपने देखा होगा कि जिन मैचों में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे वहां भारतीय गेंदबाजी एकदम साधारण नजर आई और जब वो टीम में वापस आये तो पेस अटैक में नया पैनापन आ गया.

T20 International में जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह वैसे तो किसी रिकॉर्ड या स्टैट्स के मोहताज नहीं हैं लेकिन फिर भी आप देखिए अब तक उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 70 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकनॉमी मात्र 6.62 रही है जो टी20 के हिसाब बेहद ही शानदार है. खासकर 50 से ज्यादा मैच खेलने के बाद भी. 11 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

विश्व कप में बढ़ेंगी टीम इंडिया की मुश्किल

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाग विश्व कप में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए हैं, वहीं, दीपक हुड्डा भी चोट के कारण बाहर है. टीम इंडिया की डेथ ओवर में गेंदबाजी एशिया कप में खराब रही है, ऐसे में विश्व कप में डेथ ओवर में गेंदबाजी परेशानी का सबब बन सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×