ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुजारा के खाता खोलने पर पूरी टीम इंडिया ने क्यों बजाई ताली?

पुजारा ने अपना खाता इतनी देर में खोला जितने में एक हॉलीवुड फिल्म पूरी हो जाए या फिर फुटबॉल का एक मैच खत्म हो जाए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब कोई बल्लेबाज हाफ सेंचुरी बनाता है या फिर शतक पूरा करता है तो हमेशा उसकी टीम तालियां बजाती है, वाहवाही करती है लेकिन पुजारा ने जब जोहान्सबर्ग टेस्ट में अपना पहला रन बनाया तो पूरी टीम ने खड़े होकर पुजारा को शाबाशी दी. दरअसल पुजारा ने अपना खाता इतनी देर में खोला जितने में एक हॉलीवुड फिल्म खत्म हो जाए या फिर फुटबॉल का एक मैच खत्म हो जाए. 90 मिनट से भी ज्यादा बल्लेबाजी करने के बाद पुजारा ने 54 गेंदों में अपना खाता खोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए पुजारा एक छोर पर बस खड़े रहे. चाहे जो भी गेंदबाज आए पुजारा गर्दन नीचे करके बल्ले आगे करते और गेंद को 10,15 यार्ड के दायरे में लुढका देते. एक वक्त को उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को इरिटेट कर दिया. आखिरकार उन्होंने जब 53 गेंदों बाद पहला रन बनाया तो पूरे स्टेडियम में ताली बजीं. खुद पुजारा शर्माते हुए से मुस्कुराने लगे.

ट्विटर पर हिट पुजारा

पुजारा की इस अत्यंत धीमी पारी के लिए उन्हें ट्विटर पर ट्रोल भी किया. जैसे जैसे पुजारा का खाता नहीं खुल रहा था, ट्विटर पर लोग उनको लेकर बहुत ही फनी-फनी ट्वीट कर रहे थे.

पुजारा पर इस मैच में अच्छा करने का खासा दबाव है. पिछले मैच की दोनों पारियों में पुजारा बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हो गए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.

इससे पहले तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार झेलने के बाद इस आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कोशिश खुद को वाइटवॉश से बचाना होगा. वहीं, इस मैच में मेजबान टीम भारत का सूपड़ा साफ करने के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी. तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को लाया गया है वहीं, आर. अश्विन की जगह भुवनेश्वर शामिल किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×