ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: भारत की हार पर फैन ने अटल बिहारी वाजपेयी के अंदाज में दी प्रतिक्रिया

IND vs PAK: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया. इस मैच को 5 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने पिछली बार मिली हार का बदला ले लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज रहे.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने एक गेंद और पांच विकेट रहते मैच खत्म कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजवान और नवाज ने पाकिस्तान की नैया पार लगाई

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 51 गेंदों में 81 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. रिजवान के अलावा मोहम्मद नवाज ने भी शानदार मैच जिताऊ पारी खेली.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन जड़ कर मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया. उन्हें इस बेहतरीन पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

विराट कोहली की वापसी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में 60 रन बनाए. विराट ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक चक्का लगाया. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ दस महीने बाद कोई अर्धशतकीय पारी खेली है.

ट्विटर पर छाया भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज 

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी. मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ का एक कैच छोड़ा था, जिसे मैच का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. इस बारे में पोस्ट शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा,

"हार्दिक पंड्या, युजी चहल और भुवि, आज पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का सारा दोष अर्शदीप को मिलते हुए देख रहे हैं"
0

एक यूजर ने लिखा "लगातार दो रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हॉटस्टार के मालिक"

एक फैन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा “टीम इंडिया की कभी जीत होगी कभी हार, लेकिन सपोर्ट नहीं रुकना चाहिए”

एक फैन ने दीपक हूडा के बारे में लिखा "मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि दीपक हुड्डा ने एशिया कप का सबसे बेस्ट शॉट खेला"

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, "कंसिस्टेंट कोहली की वापसी"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×