ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: Rohit ने कहा "IND-PAK के बीच होगा फाइनल", Arshdeep की हुई तारीफ

IND vs SL मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में नजर आए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान और अब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली. मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया.

इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की बात कह दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कूल अंदाज में दिखे रोहित 

मैच के दौरान थोड़े से परेशान दिख रहे रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काफी कूल नजर आए. उन्होंने काफी शांत अंदाज में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. इसी दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे कहा कि 'रोहित भाई, हम फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला मिस करेंगे.'

इस सवाल के जवाब में रोहित ने मजाकिया भरे अंदाज में कहा कि "घबराओ नहीं, भारत और पाकिस्तान का फाइनल होगा."

भुवनेश्वर कुमार का किया बचाव

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले दो मैच से आखिरी के ओवर में बेअसर दिख रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 19वें ओवर में 14 रन लुटाए. भुवि पर सवाल किए जाने पर रोहित ने उनका बचाव किया, उन्होंने कहा

"मुझे नहीं लगता कि हमें चिंता करनी शुरू कर देनी चाहिए. भुवनेश्वर कुमार इतने सालों से खेल रहे हैं, उन्होंने डेथ ओवर में हमारे लिए इतने मैच जिताए हैं. 1-2 खराब गेम का मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें जज करना शुरू कर दें."

अर्शदीप की हुई तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा,

“हमें उसे उसकी गेंदबाजी के लिए श्रेय देना होगा. चहल और भुवी सीनियर खिलाड़ी हैं और वे यह काम करते रहे हैं लेकिन मैं युवाओं को ऐसा करते देखना चाहता हूं”

आपको बता दें कि भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. अब भारत को अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. यानी फाइनल में भारत की जगह तभी बनेगी जब पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारेगा और भारत अफगानिस्तान को हरा देगा. इसके बाद भी भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर होना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×