ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाने-दाने को मोहताज श्रीलंका की टीम जीती तो राजपक्षा की तुलना राजपक्षा से हुई

IND vs SL: एशिया कप में श्रीलंका की जीत मुसीबतों के थपेड़े झेल रहे देश के लिए एक बयार की तरह है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मंगलवार को श्रीलंका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम ने न सिर्फ भारत की फाइनल खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, बल्कि खुद को साबित भी कर दिया है कि वह एशिया कप जीतने के इरादे से यूएई आई है.

श्रीलंका देश इस समय जिस आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है, इस बीच इस जीत के मायने कई गुना बढ़ जाते हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने सभी मुश्किलों के बीच अपने देशवासियों को खुश होने का एक बड़ा मौका दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक ने जताई खुशी

सोशल मीडिया पर श्रीलंका के लोगों की खुशी दिख भी रही है. आम नागरिक से लेकर कई दिग्गज खिलाडियों ने टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने इस जीत के बाद ट्वीट कर के अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"शानदार जीत लड़कों!!! ऐटिटूड शानदार था. कभी हार नहीं मानी. इसे जारी रखें”

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने भी भारत के खिलाफ मिली जीत पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा “श्रीलंका की नयी पीढ़ी सही दिशा की ओर बढ़ रही हैं”

अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए बधाई दी.

भानुका राजपक्षा को पूर्व राष्ट्रपति से बेहतर बताया  

इस महत्वपूर्ण जीत के बाद कई पत्रकार और आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक पत्रकार ने पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भनुका राजपक्षे की तुलना करते हुए लिखा,

"एक सरनेम, दो लोग और आज श्रीलंकाई लोगों पर दो बहुत अलग प्रभाव. गोटबाया राजपक्षे बनाम भानुका राजपक्षे"

कई अन्य श्रीलंकाई ट्विटर यूजर ने अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी व्यक्त की।

0

बता दें कि एशिया कप 2022 श्रीलंका में होना था. लेकिन श्रीलंका के बिगड़ते हालात को देखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया.

श्रीलंका में क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कुछ महीने पहले जब एक तरफ श्रीलंकाई लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. तब भी एक ओर श्रीलंका की टीम अपने ही देश में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×