भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. फाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा हुई है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन उप-कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है.
टीम में: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
बता दें कि, विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएस भरत को दी गई है और ईशान किशन के हाथ से मौका निकल गया है. ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे.
सूर्यकुमार यादव टीम में नहीं है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)