बीसीसीआई ने विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक को उनकी कांट्रेक्ट की गाइडलाइन तोड़ने पर नोटिस इशू किया है.
कार्तिक को ट्रिबांगो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में देखा गया था. कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले में उन्हें टीम के साथ देखा गया.
बता दें बीसीसीआई कांट्रेक्ट किसी खिलाड़ी को बिना बोर्ड की परमीशन के दूसरे खेलों की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने देता.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के साथ बैठा देखा गया.
बता दें इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों की ही ट्रिबांगो नाइट राइडर्स टीम है. दिनेश कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हैं.
दिनेश कार्तिक को जवाब देने के लिए बीसीसीआई ने एक हफ्ते का वक्त दिया है. कार्तिक ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था. यह मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. हाल ही में दिनेश कार्तिक को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया था.
लंबा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर
15 साल पहले करियर की शुरुआत करने वाले दिनेश कार्तिक आज भी टीम इंडिया में पक्की जगह नहीं रखते. पहले वो विकेटकीपर के तौर पर धोनी के बैकअप बने रहे तो अब कई युवाओं को उनकी जगह पर तरहीज दी जाती रही है. हालांकि बीच-बीच में वे मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने सितंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उसी साल नवंबर में कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट भी खेला था. उन्होंने भारत के लिए 94 वनडे और 26 टेस्ट मैच खेले हैं.
पढ़ें ये भी: दिनेश कार्तिक: उन 8 गेंदों ने शायद करियर बदल दिया!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)