ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: वनडे सीरीज पर कोरोनावायरस का असर, BCCI ने टाले मैच

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को टालने का फैसला लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए BCCI ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज को टालने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका 3 वन-डे खेलने के लिए बाद में भारत का दौरा करेगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था. इसके बाद 15 मार्च को लखनऊ में दूसरा और 18 मार्च को कोलकाता में तीसरा वनडे खेला जाना था. बीसीसीआई ने पहले कहा था कि कोरोनावायरस के कारण लखनऊ वनडे बंद दरवाजे में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अप्रैल तक टला IPL

कोरोनावायरस ने आईपीएल को भी अपनी लपेट में ले ही लिया. क्रिकेट की ये चकाचौंध प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक टाल दी गई है. पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के असर के मद्देनजर इसे दो हफ्तों से ज्यादा के लिए आगे खिसकाना पड़ा है. ये पहली बार है कि IPL को टाला गया है. इससे पहले 2 बार सिर्फ वेन्यू में बदलाव हुआ था.

2009 लोकसभा चुनाव के कारण IPL-2 साउथ अफ्रीका में हुआ था, जबकि 2014 में भी लोकसभा चुनाव के कारण शुरुआती कुछ मैच दुबई-अबूधाबी में खेले गए थे.

बता दें, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 81 हो गए हैं. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई है. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,900 के पार पहुंच गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×