ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng: बस एक जीत और सेमीफाइनल में होगी टीम इंडिया

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बर्मिंघम का एजबेस्टन ग्राउंड 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टक्कर का गवाह बनेगा. 1999 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें टकराई थीं, तो सौरव गांगुली के ऑलराउंड खेल की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 63 रन से हरा दिया था.

रविवार 30 जून को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड के सामने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बचाए रखने की चुनौती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटरी से उतरा इंग्लैंड

वर्ल्ड कप की शुरुआत में चैंपियन बनने की दो सबसे प्रबल दावेदार टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो दोनों की स्थिति अलग-अलग होगी. जहां भारतीय टीम 6 में से लगातार 5 मैच जीत चुकी है, वहीं अच्छी शुरुआत करने के बाद इंग्लैंड की टीम ऐसी लड़खड़ाई कि अब संघर्ष करना पड़ रहा है.

इंग्लैंड की टीम और उनके फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि टीम ऐसी स्थिति में पहुंचेगी, जहां अपनी जीत के साथ-साथ दूसरों की हार पर भी निर्भर होना पड़ेगा. इंग्लैंड के अभी सिर्फ 8 प्वाइंट हैं और भारत के खिलाफ हार, उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगभग खत्म कर देगी.

वहीं भारत को अभी तक हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम 11 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल से सिर्फ एक प्वाइंट दूर है, जबकि टीम के 3 मैच बाकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जीत से वह टेबल में शीर्ष स्थान पर अपनी दावेदारी को मजबूत करेगा.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ी हैं. इसमें से 3 बार भारत और 3 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला 2011 में हुआ था, जो आखिरी गेंद में ‘टाई’ रहा था. वहीं इग्लैंड ने आखिरी बार भारत को 1992 वर्ल्ड कप में हराया था. 
0

स्पिनर्स का दिखेगा जलवा

इंग्लैंड के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला. एक तो टीम पहले से ही हार के कारण दबाव में है और भारतीय टीम बेहतरीन स्थिति में है. दूसरी तरफ बर्मिंघम में एशियाई आबादी ज्यादा होने के कारण स्टेडियम में भारी संख्या भारतीय फैंस रहेंगे. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी भारी संख्या में पाकिस्तानी फैंस मौजूद थे.

इसके अलावा रविवार को मौसम भी अच्छा रहने की उम्मीद है. ऐसे में धूप खिली रहेगी और सूखी पिच पर टर्न सामान्य से ज्यादा होगा. ऐसे में भारत के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल बड़ा असर डाल सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड के पास भी आदिलरशीद और मोईन अली जैसे स्पिनर हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में भी स्पिनर्स को जबरदस्त टर्न मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को साथ लेकर उतर सकती है. दो मैचों में आठ विकेट लेने वाले शमी ने कहा:

‘‘विपक्षी टीम के बारे में सोचने के बजाय बेहतर यही है कि हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान लगायें. यदि हम अच्छा करते हैं तो हमें दूसरी टीम के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं होगी. ’’

मिडिल ऑर्डर भारत की दिक्कत

भारतीय टीम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, फिर भी वह आसानी से जीत हासिल कर रही है.

हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है और चौथे नंबर पर विजय शंकर का प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें कमजोर कड़ी बनाता है. टीम प्रबंधन ने अब तक ऋषभ पंत को मैदान में उतारने का संकेत नहीं दिया है.

हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर का साथ दिया है और कहा कि उनको थोड़ी किस्मत की जरूरत है और वो जल्द ही टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.

1999 में भारत की जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा:

‘‘उन्होंने शंकर जैसे युवा खिलाड़ी परभरोसा दिखाया है. टीम प्रबंधन को लगता है कि वह टीम की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें कोई बुराई नहीं है. टीम अच्छी तरह जीत रही है इसलिए उन्हें इसी टीम के साथ जारी रहना चाहिए.’’

हालांकि टीम को एक बार फिर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. कोहली ने लगातार 4 अर्धशतक लगाए हैं और वो इस बार एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभावित टीमेंः

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा.

इंग्लैंड- ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेसन राय, लियाम प्लंकेट, टॉम कुरेन और लियाम डॉसन.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×