ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL में मेरे खिलाफ की गई थी नस्लीय टिप्पणी: डेरेन सैमी

हालांकि, सैमी ने यह नहीं बताया कि उनके खिलाफ कब और किसने यह टिप्पणी की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने आरोप लगाया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए वह नस्लीय टिप्पणी का शिकार बने थे. सैमी ने यह आरोप अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद दुनियाभर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के बीच लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रंग विशेष से जुड़े नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें अभी पता चला है कि इसका मतलब क्या होता है.

उन्होंने कहा, ‘’जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलता था तो वे मुझे और (तिसारा) परेरा को इस नाम से बुलाते थे. मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत इंसान से है. मेरी पिछली पोस्ट से मुझे कुल अलग बात पता चली और मैं गुस्से में हूं. ’’ 

हालांकि, सैमी ने यह नहीं बताया कि उनके खिलाफ कब और किसने यह टिप्पणी की थी. इससे पहले सैमी ने 2 जून को ट्वीट कर कहा था, ‘‘आईसीसी और अन्य बोर्ड क्या आपको नहीं दिख रहा है कि मुझ जैसे लोगों के साथ क्या हो रहा है. क्या आप मुझ जैसे लोगों के खिलाफ हो रहे सामाजिक अन्याय के खिलाफ नहीं बोलने वाले हो. यह केवल अमेरिका से जुड़ा मसला नहीं है. ’’

सैमी ने वेस्टइंडीज की तरफ से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×