ADVERTISEMENTREMOVE AD

वार्नर ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी तो लोग क्यों बोले- लारा होंगे खुश

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी नहीं तो वार्नर 400 रन भी बना सकते थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ट्रिपल सेंचुरी ठोक दी है. एडिलेड के मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का करिश्मा पहली बार किसी बल्लेबाज ने किया है. डे-नाइट मैच में पाकिस्तान के अजहर अली के बाद तिहरा शतक बनाने वाले वार्नर दूसरे बल्लेबाज हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ी और फैन्स जम कर वार्नर की तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों को उम्मीद थी कि वह चार सौ रन बनाएंगे. लेकिन कप्तान टिम पेन ने पहले ही पारी घोषित कर दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए ट्वीट दिखे. फैन्स ने कहा कि इससे सबसे ज्यादा खुश ब्रायन लारा हुए होंगे क्योंकि अब उनका 401 रन का रिकार्ड टूटने से बच गया. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन राशिद खान ने कहा क्या गजब के खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर उन्हें खेलता देखना जबरदस्त अनुभव हैं. उन्होंने लिखा- दोस्त, तुम्हारे लिए बेहद खुशी हो रही है.

0

नीलेश गढवी नाम के एक फैन ने लिखा- पिछले तीन साल में तिहरा सेंचुरी बनाने वाले वार्नर पहले खिलाड़ी हैं. जब जिंदगी आपको दूसरा मौका दे तो इसे डेविड वार्नर की तरह इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोएब अख्तर ने भी वार्नर की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तानियों को समझ नहीं आ रहा है कि इस ट्रैक पर विकेट कैसे लिया जाए. पाकिस्तानी खिलाड़ी यह इंतजार कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया कब अपनी पारी घोषित करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाने-माने खेल पत्रकार अयाज मेमन ने लिखा- निराशाजनक एसेज सीरीज के बाद दो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे हैं- डेविड वार्नर और मिच स्टार्क.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीन जोन्स ने लिखा. शायद वार्नर अब 400 रन के लिए खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शनिवार को तीन विकेट के नुकसान पर 589 बनाकर पारी घोषित कर दी. वार्नर ने तब तक नाबाद 335 रन बनाए. फैन्स उनके 400 रन बनाने की उम्मीद कर रहे थे. ऐसे में कप्तान टिम पेन की ओर से पारी घोषित करना उन्हें नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर वह कप्तान को ट्रोल करने लगे.

कई फैन्स का मानना है कि पेन के इस फैसले से सबसे ज्यादा खुशी ब्रायन लारा को हुई होगी. लारा की खुशी दिखाने के लिए कई फैन्स ने ट्वीट में बॉलीवुड फिल्मों के शॉट्स का सहारा लिया.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोन्स में 401 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×