ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG Vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट दोनों ने शतक लगाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टेस्ट सीरीज 2-2 हो बराबर हो गई है. जबकि, एक मैच ड्रॉ हुआ था. इंग्लैंड ने 5वां मैच 7 विकेट से जीत लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 10 विकेट पर 416 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 पर सिमट गई. ऐसे में भारत ने 132 रनों की लीड ले ली थी. लेकिन, दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रन ही बना सकी और इंग्लैंड 378 रनों का लक्ष्य दिया. जिसको इंग्लैंड ने आसानी से 3 विकेट खोकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.

5वें टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा था, वहीं इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरिस्टो ने दो शतक, जबकि जो रूट ने एक शतक बनाया और अपनी टीम को जीत की ओर ले गए.

बता दें, इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को यहां इंग्लैड के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं. इसमें से टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जा रहा था. 5वें टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन था, जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को मात दे दी है. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था.

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 7 जुलाई से टी-20 और 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×