ENG Vs NZ: आईसीसी किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) का आगाज भारत में गुरुवार, 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. दो महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में टॉप 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. विश्व कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो एक तरीके से आईसीसी विश्व कप 2019 फाइनल का रीमैच होगा, जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी.
इंग्लैड का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे तो वहीं, न्यूजीलैंड टीम को शुरुआती मैचों में अपने कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी जो अभी तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम कीवी टीम का नेतृत्व करेंगे. यह काफी हद तक इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के खिलाफ न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाजी के बीच की लड़ाई होगी.
कब शुरू होगा मैच, क्या है पिच रिपोर्ट?
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. मौसम की बात करें तो, यह एक उमस भरा और गर्म दिन होगा. जिसके कारण पिच में कुछ सूखापन आना तय है.
दोपहर में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम तक तापमान गिरकर 26 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.
पहली पारी का औसत स्कोर 250 से ऊपर है और यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को विकेट से अधिक मिल सकती है. लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मैचों में ओस का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है.
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का अब तक 95 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ है और दोनों टीमों ने 44-44 मैच जीते हैं.
विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने पिछले 5 वनडे मैचों में से 4 में जीत हासिल की है, जिसमें अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर 3-1 वनडे सीरीज की जीत भी शामिल है. जबकि कीवी टीम अपने पिछले 5 वनडे मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है.
किन खिलाड़ियों पर नजर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को वनडे क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन और विकेट की जरूरत है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (246) को वनडे में 250 शिकार पूरे करने के लिए चार और खिलाड़ियों को आउट करने की जरूरत है.
डेविड मलान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया है, ये सभी पिछले महीने ही लगाए हैं.
विश्व कप मैचों में जो रूट का औसत 54.54 है, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइिंग XI
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)