ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियन्स के कप्तान, खत्म हुआ रोहित का टीम पर 10 साल का राज

रोहित ने आईपीएल 2013 के मध्य में रिकी पोंटिंग से एमआई कप्तान का पद संभाला था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने आगामी आईपीएल 2024 सीजन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया है. पंड्या मुंबई इंडियंस के बेहद सफल और सबसे लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा की जगह लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने आईपीएल 2013 के मध्य में रिकी पोंटिंग से एमआई कप्तान का पद संभाला था. वहीं, मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने टीम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा...

"मुंबई इंडियंस को सचिन से लेकर हरभजन और रिकी से लेकर रोहित तक नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है, जिन्होंने टीम की सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी हमेशा नजर रखी. इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे."

"रोहित शर्मा के मार्गदर्शन की उम्मीद"

जयवर्धने ने कहा, 2013 से रोहित शर्मा की कप्तानी ने न केवल टीम को सफलता दिलाई बल्कि उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक के रूप में स्थापित किया. कप्तानी छोड़ने के बावजूद, शर्मा के मार्गदर्शन और अनुभव से मुंबई इंडियंस की निरंतर सफलता में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है.

जयवर्धने ने आगामी सीजन के लिए नए कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं. पंड्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और प्रभावी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब मुंबई इंडियंस के प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह आईपीएल 2024 में टीम का नेतृत्व कैसे करते हैं.

पंड्या ने मुंबई इंडियंस से की थी IPL की शुरूआत

मुंबई इंडियंस से अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले हार्दिक पंड्या 2021 में गुजरात टाइटंस की टीम में चले गए थे, जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को आईपीएल का खिताब दिलाया. दो सालों तक गुजरात टीम की तमान संभालने वाले पंड्या को मुंबई इंडियंस ने पिछले महीने 15 करोड़ की रकम से ट्रेड के जरिए टीम में वापस लाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×