ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC Women’s World Cup 2022 आज से शुरू, Google ने बनाया खास Doodle

ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय टीम अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Google Doodle ICC Women’s Cricket World Cup 2022: आईसीसी महिला विश्वकप 2022 आज से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहा है, शुरू होने से पहले गूगल (Google) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के लिए शानदार डूडल (Doodle) बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड (New Zealand) के बे ओवल स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने वाली है. महिला क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण आज सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ. मेजबान टीम टूर्नामेंट का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है.

गूगल (Google) ने आज के अपने डूडल में महिला क्रिकेटरों को मैदान में खेलते हुए दिखाया है. आज शुरू होने वाले विश्वकप में 8 टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले जाएंगे. इस विश्वकप में भारत की कप्तान मिताली राज होंगी, वहीं उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुईक मैदान पर खेला जाएगा.

बता दें पहला महिला विश्व कप टूर्नामेंट साल 1973 में आयोजित किया गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. इससे पहले 2017 में हुए वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराकर जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×