भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Records) के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. जडेजा, अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. लेकिन ये मैच कई खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी यादगार बना रहेगा. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स बनाए. हम आपको बताते हैं कि इस मैच में किसने क्या उपलब्धि हासिल की.
पुजारा का 100वां टेस्ट: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया ये टेस्ट पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच था. इस मौके पर उन्हें सुनील गावस्कर ने मैदान पर सम्मानित भी किया. इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा.
विराट कोहली के 25,000 हजार रन: विराट कोहली ने इस टेस्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 25,000 हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे अब तक के सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 549 पारियों में 53.64 की औसत से 25003 रन बना लिए हैं.
इस मैच में 2 खास लेकिन अनचाहे रिकॉर्ड बने. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में पहली बार रन आउट हुए और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए.
रविंद्र जडेजा का करियर बेस्ट परफॉर्मेंस: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने आज अपने करियर का सबसे खास रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सिर्फ 42 रन देकर 7 विकेट लिए. ये उनके करियर का बेस्ट रिकॉर्ड है. जडेजा ने इस मैच में 10 विकेट लिए और सीरीज में दोनों मैचों में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं.
नेथन लायन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लायन ने इस मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने फिर से एक बार 5 विकेट हॉल पूरा किया. अब वे टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)