ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य

IND Vs AUS: भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 2, जबकि राधा यादव और शिखा पांडेय ने एक-एक विकेट झटके.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC महिला टी-20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने के फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और भारत को 113 रनों का लक्ष्य दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा र बेथ मूनी ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और 7 चौक्कों के साथ 1 छक्का भी जड़ा. ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली ने 26 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की तरफ से राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. जबकि, शिखा पांडेय ने 2 विकेट लिए.

भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए

बता दें, भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं. टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने बताया कि एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग की जगह जेस जॉनसन और एलीसा हीली प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूजा अस्वस्थ हैं. इसलिए उनकी जगह स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव को एकादश में जगह दी गई है.

हरमनप्रीत ने बताया कि वह भी अस्वस्थ थीं, लेकिन अब वो ठीक हैं. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे याद आया कि यास्तिका भाटिया भी आज का मुकाबला खेल रही हैं. उन्हें देविक वैद्य के स्थान पर शामिल किया गया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×