बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया. मेहदी हसन की शानदार 38 रनों की पारी ने बांग्लादेश को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. भारत 41.2 ओवर में ऑल आउट हो गया था और 10 विकेट पर 186 रन बनाए थे. बांग्लादेश को 187 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सिराज अहमद ने लिए. सिराज ने 3 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप सेन दोनों ने 2-2 विकेट लिए. दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट झटके. वहीं, शाहबाद अहमद को कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ.
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन लिटन दास ने बनाए. दास ने 63 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. कप्तान शाकीबल अल हसन ने 38 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. नाजमुल हुसैन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं, अनामुल हक 29 गेंदों पर 14 रन ही बना सके.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर केएल राहुल ने बनाए. राहुल ने 70 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और इबादत हुसैन की गेंद पर अनामुल को कैच थमा बैठे. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए. शिखर धवन 17 गेंदों पर मात्र 7 रन ही बना पाए और हसन मिर्जा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वहीं, कोहली भी कुछ अच्छा नहीं कर सके और 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने 39 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 43 गेंदों पर 19 रन बनाए. सिराज अहमद ने 20 गेंदों पर 9 रन बनाए और दीपक चाहर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शाकिब उल हसन ने लिए. हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके. इबादत हसैन ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, मेहदी हसन मिर्जा ने 9 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)