इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि अब उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट में टूट सकता है 35 साल का सूखा
रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के 5वें टेस्ट के लिए कप्तान चुना गया है. 35 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. इससे पहले कपिल देव थे जो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान थे. जिनके नेतृत्व में साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप जीता था.
बता दें, पिछले साल यानी साल 2021 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते 5वां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की 2-1 से बढ़त है.
1 जुलाई से 5वां टेस्ट मैच
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच यह 5वां टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं, तो उनकी कप्तानी में ही तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड घोषित कर दी गई है. जबकि वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंडियन स्क्वॉड घोषित करना बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)