ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: Rishabh Pant के पास कप्तानी साबित करने का मौका, पांड्या पर भी BCCI का दांव

Rishabh Pant अब अफ्रीका के खिलाफ Team India की कप्तानी करते नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के में कप्तान बनाए गए केएल राहुल को चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ गया है. इस बीच, अब अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे और हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत के पास खुद को साबित करने का मौका

ऋषभ पंत भारतीय टीम के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. देश पंत की कप्तानी आईपीएल के पिछले 2 संस्करण में देख चुका है कि कैसे उन्होंने एक अच्छी कप्तानी करके टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है. बात करें, रोहित शर्मा की तो एक्सपर्ट का मानना है कि वह अपनी उम्र के हिसाब से 2-3 साल से ज्यादा नहीं खेल सकते हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर बेहद फिट बैठते हैं. पंत के खेल को देखकर कई दिग्गज भी उनकी कप्तानी की बात कर चुके हैं. भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 2021 में पंत के बारे में लिखा था कि

‘बीते कुछ महीने ऋषभ पंत के लिए शानदार रहे हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. अगर निकट भविष्य में सिलेक्टर्स उन्हें भावी कप्तान के रूप में देखते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. आने वाले दौर में उनका अटैकिंग क्रिकेट भारत को अच्छी स्थिति में रखेगा.’
पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन
0

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी कहा था कि वह ऋषभ पंत को भारतीय टीम के भावी कप्तान के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा था कि

ऋषभ पंत में मुझे ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एटम गिलक्रिस्ट की झलक दिखती है, जो किसी भी समय में मैच को बदल सकते थे और ऋषभ पंत ऐसा कर सकते हैं. मैं उन्हें भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देख रहा हूं. आईपीएल में उन्हें कप्तानी करते देखा है और उनमें काफी तेज दिमाग है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह

अब तक पंत की कप्तानी कैसी रही  ? 

ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान का कोई रिकॉर्ड नहीं है लेकिन बात करें उनके आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के बतौर कप्तान रहते हुए उनके रिकॉर्ड की तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 16 मुकाबलों में जीत और 13 मुकाबलों में हार मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×