भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.यह भारत का तीसरा अपने घर में तीसरा डे नाइट टेस्ट मुकाबाल है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.भारत की पहली पारी 252 रन पर सिमट गई है.भारत की तरफ से सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाएं.भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही.पहले दिन अपनी पहली पारी में 29 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हनुमा विहारी ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. इसके बाद 5वें विकेट के लिए ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर स्कोर को 100 रन के पार ले गए.
दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे.श्रीलंका के लिए प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3-3 विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा को दो और सुरंगा लकमल को एक सफलता मिली.
भारत की शुरूआत रही खराब
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 2 विकेट 29 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए.ओपनर रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल दोनों एक लंबी पारी नहीं खेल सके.विराट और विहारी के बीच अच्छी साझेदारी हुए, लेकिन विहारी 31 रन बनाकर जयविक्रमा का शिकार बने. वहीं विराट 23 रन बनाने के बाद धनंजय डे सिल्वा की गेंद पर पवेलियन लौटे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)