ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI दूसरा टेस्ट आज से, कोहली बनाएंगे खास रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs WI Second Test Match: टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुरुवार, 20 जुलाई से पोर्ट आॉफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की हुई है. टीम इंडिया की नजर दूसरा और आखिरी मैच जीत क्लीन स्वीप करने पर होगी. तो वहीं मेजबान टीम यह मैच जीत सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट

सीरीज का दूसरा मुकाबला और भी खास है क्योंकि यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा. अगर दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो वेस्टइंडीज आगे दिखती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 46 मैच ड्रा रहे हैं.

क्वींस पार्क ओवल के मैदान में दोनों टीमें करीब 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगी. इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं, वहीं 7 मैच ड्रा रहें है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. भारत को 10 में और वेस्टइंडीज को 12 सीरीज में जीत मिली है. जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रहीं. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में अब 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें उसे 5 में जीत और 7 में हार मिली है.

रोहित- जायसवाल पर फिर रहेगी नजर

कप्तान रोहित शर्मा, डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं पहले मैच में फ्लॉप रहे शुभमन गिल और रहाणे भी चाहेंगे की उनके बल्ले से रन निकले.

भारतीय गेंदबाजी क्रम मजबूत दिख रहा है. अश्विन के साथ ही जडेजा से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. मैच में भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही दिख रही है.

500 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे कोहली

विराट कोहली के लिए भी ये मैच खास होने वाला है. इस टेस्ट मैच के साथ ही वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम लेंगे. यह उनके करियर का ओवरऑल (टेस्ट, वनडे, T-20) 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. विराट इस सूची में शामिल होने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे. विराट से पहले 6 बल्लेबाज और 3 ऑलराउडंर्स ने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

कैरेबियाई टीम को लगाना होगा जोर

वहीं वेस्टइंडीज की टीम को बैटिंग-बॉलिंग दोनों ही क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत है. पहले टेस्ट की दोनों पारी में कैरेबियाई टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. ऐसे में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं गेंदबाजों ने भी निराश किया था. जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे थे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर/रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल

पिच रिपोर्ट

डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट के विपरीत, जहां स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला था. अश्विन ने अकेले 12 विकेट चटकाए थे. वहीं क्वींस पार्क ओवल की विटेक ने पिछले दशक में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद की है. वहीं ये विकेट बल्लेबाजों के लिए भी मददगार है. मैच के दौरान बारिश होने की आशंका है, ऐसे में दोनों टीमों के चयन पर असर पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×