भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को सीरीज के अंतिम मुकाबले के 96 रनों से हराकर क्लीन-स्वीप कर दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में केवल 169 रन बना सकी.विंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रन और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए. भारत की ओर दीपक चाहर, कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. भारत ने इसी स्थल पर खेले गये पहले मैच में छह विकेट से और दूसरे मैच में 44 रन से जीत दर्ज की थी.
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 80 रन और ऋषभ पंत ने 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 266 रन का लक्ष्य दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)