Ind Vs WI: वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के 166 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और 171 रन बनाए. इस जीत के साथ ही कैरिबियाई टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर भारत ने चुनी बैटिंग
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल (5 रन) और शुभमन गिल (9 रन) ने निराश किया, और 17 रन अंदर टीम इंडिया के दो विकेट गिर गये. इसके बाद सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 49 रन की साझेदारी हुई, लेकिन तिलक 27 रन पर चेज का शिकार बन गये.
सूर्य कुमार 'चमेक'
शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने पांचवें मैच में भी तूफान मचाया और 45 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान यादव ने चार चौके और तीन खूबसूरत छक्के भी लगाये. ये सूर्य कुमार का टी20 इंटरनेशनल में 15वां अर्धशतक था. हालांकि, उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला पाया.
संजू और पांड्या ने किया निराश
विकेटकीपर संजू सैमसन 13 और कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 14 रन ही बना सके. अक्षर पटेल ने भी 13 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज भी सस्ते में निपट गये. हालांकि, 19वें ओवर में कुछ देर बारिश की वजह से खेल रूका रहा, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं हुआ और भारत 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 165 रन ही बना सका.
रोमारियो शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने चार ओवर में 31 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि जेसन होल्डर और अकील होसेन को दो-दो विकेट मिले और एक सफलता रोस्टन चेज को मिली.
वेस्टइंडीज की तूफानी शुरुआत
166 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की मैच में शुरुआत से ही हावी दिखी. गेंदबाजी के बाद कैरिबियाई खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी शानदार लय में दिखे. काइल मेयर्स 10 रन पर जरूर अर्शदीप सिंह का शिकार बने, लेकिन ब्रैंडन किंग (नाबाद 85 रन) और निकोलस पूरन (47) ने शानदार 112 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी का अंत तिलक वर्मा ने पूरन को आउट कर किया.
बारिश भी नहीं टाल पाई भारत की हार
मैच में दो बार बारिश ने जरूर खलल डाला. एक बार भारत की पारी में और दूसरी बार वेस्टइंडीज की इनिंग में. लेकिन इसका बहुत असर नहीं हुआ और कैरिबियाई टीम ने आसानी से मैच को जीत लिया.
वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेली. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने भारत से टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार का भी बदला पूरा कर लिया.
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को एक-एक मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)