ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs WI: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की 2 विकेट से जीत, निकोलस पूरन चमके

IND Vs WI:153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IND Vs WI: एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रन की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की खराब शुरुआत

भारत के कप्तान हॉर्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. गिल (7 रन) और सूर्यकुमार यादव (1 रन) बनाकर जल्दी आउट हो गये. ईशान किशन ने 27 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें भी रोमारियो शेफर्ड ने बोल्ड कर दिया. संजू सैमसन 7 रन बनाकर स्टंप हो गये. अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेली.

IND Vs WI:153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये.

हॉर्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

तिलक वर्मा ने बनाए 51 रन

भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 51 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका. हालांकि, पांड्या ने 24 रन बनाए लेकिन वो भी टिक नहीं पाए, जिसके कारण टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी.

IND Vs WI:153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये.

तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 51 रन बनाए.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

वेस्टइंडीज की तरफ से अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिये.

गेंदबाजों ने दिलाई सफलता

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ब्रैंडन किंग (0 रन) और जॉनसन चार्ल्स (2 रन) को पहले तीन ओवर में आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया.

IND Vs WI:153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये.

हार्दिक पांड्या ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

मैदान पर दिखा पूरन 'शो'

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को 15 रन पर आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई. लेकिन इसके बाद पूरन 'शो' देखने को मिला. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 खूबसूरत छक्के भी लगाये. हालांकि, मुकेश कुमार ने पूरन को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे.

0
आखिरी में वेस्टइंडीज के चार विकेट तीन रन के अंदर गिरे, जिससे मैच में कुछ क्षण के लिए रोमांच भी आया. लेकिन अकील होसेन (नाबाद 16 रन) और अल्जारी जोसेफ (नाबाद 10 रन) ने मिलकर कैरिबियाई टीम को सात गेंद रहते हुए जीत दिला दी.

वेस्टइंडीज ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन, चहल ने दो, अर्शदीप और मुकेश ने एक-एक विकेट लिये. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×