IND Vs WI: एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 7 गेंद रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रन की पारी खेली.
भारत की खराब शुरुआत
भारत के कप्तान हॉर्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. गिल (7 रन) और सूर्यकुमार यादव (1 रन) बनाकर जल्दी आउट हो गये. ईशान किशन ने 27 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें भी रोमारियो शेफर्ड ने बोल्ड कर दिया. संजू सैमसन 7 रन बनाकर स्टंप हो गये. अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेली.
तिलक वर्मा ने बनाए 51 रन
भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 51 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका. हालांकि, पांड्या ने 24 रन बनाए लेकिन वो भी टिक नहीं पाए, जिसके कारण टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी.
वेस्टइंडीज की तरफ से अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिये.
गेंदबाजों ने दिलाई सफलता
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ब्रैंडन किंग (0 रन) और जॉनसन चार्ल्स (2 रन) को पहले तीन ओवर में आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया.
मैदान पर दिखा पूरन 'शो'
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को 15 रन पर आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई. लेकिन इसके बाद पूरन 'शो' देखने को मिला. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 खूबसूरत छक्के भी लगाये. हालांकि, मुकेश कुमार ने पूरन को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे.
आखिरी में वेस्टइंडीज के चार विकेट तीन रन के अंदर गिरे, जिससे मैच में कुछ क्षण के लिए रोमांच भी आया. लेकिन अकील होसेन (नाबाद 16 रन) और अल्जारी जोसेफ (नाबाद 10 रन) ने मिलकर कैरिबियाई टीम को सात गेंद रहते हुए जीत दिला दी.
वेस्टइंडीज ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त
टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन, चहल ने दो, अर्शदीप और मुकेश ने एक-एक विकेट लिये. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)