भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 18 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन भारत की टीम जिम्बाब्वे को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी.
इस सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाडियों के साथ उतर रही है. केएल राहुल को टीम का कप्तान और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है. राहुल की कोशिश रहेगी कि इस सीरीज में वह अपनी कप्तानी के आकड़े कुछ बेहतर कर लें.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. राहुल इस सीरीज का इस्तेमाल अपनी वापसी बेहतर करने के लिए करना चाहेंगे. इसके अलावा दीपक हुड्डा पर भी सभी की निगाहें होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि
राहुल और दीपक हुड्डा, इस सीरीज में यही दो ऐसे खिलाड़ी है जो एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. शुभमन गिल और संजू सेमसन भी अच्छा प्रदर्शन कर भविष्य के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
जिम्बाब्वे की बात की जाए तो ऑलराउंडर सिकंदर रजा और सलामी बल्लेबाज इनोसेन्ट काया शानदार फॉर्म में चल रहे है. सिकंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 252 रन बनाए थे, साथ ही 5 विकेट भी लिए थे. जबकि, सलामी बल्लेबाज इनोसेन्ट काया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में 168 रन बनाए थे.
भारत और जिम्बाब्वे दोनों टीमें अच्छी लय में है क्योंकि दोनों ने अपनी आखिरी सीरीज जीती है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 हराया था. वहीं, दूसरी और जिम्बाब्वे की टीम ने भी हाल ही में बांग्लादेश को वनडे और टी20 सीरीज में हराया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मौसम और पिच का हाल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मैच के शुरुआत के वक्त मौसम ठंडा रहेगा.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले पहले मैच में अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हाल ही में इस मैदान पर जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज में खूब रन बने हैं. इस मैदान पर अब तक 165 वनडे मैच हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 मैच जीते, वहीं, 84 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है.
पहला वनडे कब और कहां देखे?
भारत औए जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय अनुसार दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क्स के चैनल पर किया जायेगा. आप सोनी 1 या सोनी सिक्स पर मैच देख सकते है. वहीं, सोनी लीव एप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)