17 नवंबर 2021 से भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand T20 Series) के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. जो भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरूआत है. भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में नया टी20 कैप्टन मिला है और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रूप में नया कोच. दोनों ही अपने-अपने वक्त के धुरंधर हैं और अपने आप को कई मौकों पर साबित कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने बरसों तक एनसीएम संभाला है और रोहित शर्मा लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और 5 टाइटल जिता चुके हैं.
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा से टीम इंडिया और उसके फैंस को बड़ी उमम्दें हैं. जिनका बोझ उनके कंधो पर है, लेकिन सबसे पहले उनके सामने कुछ चुनौतियां हैं. जो विराट और शास्त्री को जोड़ी पार नहीं कर पाई, इन्हीं चुनौतियों के रिजल्ट पर इस जोड़ी का भी आंकलन होगा.
2022 T20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वे आईसीसी टाइटल जीतने में नाकाम रही. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए पहली चुनौति 2022 का टी20 वर्ल्ड कप है. दोनों के लिए पहला असाइनमेंट भले ही न्यूजीलैंड के साथ भारत में हो रही टी20 सीरीज है, लेकिन उनकी नजर 2022 वर्ल्ड कप पर है. वही इस जोड़ी का असली टेस्ट होगा.
50 ओवर वर्ल्ड कप 2023
राहुल द्रविड़ के लिए 2023 का वर्ल्ड कप दूसरी चुनौति और इम्तिहान होगा. क्योंकि 2011 में आखिरी बार भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था और 2013 में आखिरी आईसीसी टाइटल. तब से लेकर अब तक भारत के लिए आईसीसी टाइटल का सूखा पड़ा है.
राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना फ्यूचर प्लान डिस्कस किया. राहुल द्रविड़ ने टाइम मैनेजमेंट, खिलाड़ियों की मानसिकता के मसले पर चर्चा की, तो वहीं रोहित शर्मा ने आने वाले वक्त में विराट कोहली के रोल, टी-20 की नई टीम बनाने को लेकर चर्चा की.
राहुल द्रविड़ ने इस दौरान कहा था कि वो खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देंगे लेकिन इंग्लैंड की तरह हर फॉर्मेट में अलग टीम बनाने से उन्होंने इनकार किया था. राहुल द्रविड़ ने कहा कि हर खिलाड़ी खेलना चाहता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)