टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अजिंक्या रहाणे(58) और चेतेश्वर पुजारा(53) के अर्धशतकों की मदद से 266 रन बनाए और अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीतती है तो दक्षिण अफ्रीका में ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफ्रीका ने 229 रन बनाए थे.
हनुमा विहारी ने खेली अच्छी पारी
जब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे तब लग रहा था कि भारत बड़ा लक्ष्य रखेगा लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के आउट होते ही लाइन लग गई और जल्दी-जल्दी रिषभ पंत और अश्विन भी आउट हो गए. उसके बाद शार्दुल ठाकुर (24) साथ हनुमा विहारी ने अच्छी साझेदारी की. हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन बनाए और भारत का स्कोर 266 तक पहुंचाया
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास बनाने का मौका है. दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया जीतती है तो दक्षिण अफ्रीका में वो पहली सीरीज जीत लेगी. अब दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 24द रन बनाने हैं. पिच गेंदबाजों को जिस तरह से मदद कर रही है उसमें लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि पहली पारी में भी अफ्रीकी टीम ने 229 रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)