India vs Australia 1st Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला आज 9 फरवरी गुरुवार को अब से कुछ देर बात शुरू होगा. दोनों ही टीमों भी इस महा मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां की हैं. चार मैच की यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23 final) के लिहाज से भी बेहद अहम है. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी की जीत के साथ ही सीरीज का आगाज करें. तो आइये जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं.
India vs Australia पहला टेस्ट मैच कहां खेला जा रहा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.
India vs Australia मैच का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार सुबह ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. जिसका टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी 9 बजे होगा.
India vs Australia इस टीवी चैनल पर होगा इस मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है. आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.
India vs Australia मैच को लाइव फोन या लैपटॉप पर कैसे देखें?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए https://hindi.thequint.com/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
India vs Australia मुकाबले का मुफ्त मजा यहां लें पाएंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को आप मुफ्त में भी देख सकते हैं. दरअसल, जियो टीवी पर इस मुकाबले का मुफ्त में लाइव प्रसारण किया जाएगा. दूसरा, अगर आप टाटा स्काई का इस्तेमाल करते हैं तो, टाटा प्ले एप पर जाकर भी आप बिना कोई पैसे दिए मुफ्त में मैच देख सकते हैं.
India vs Australia दोनों टीमों के संभावित प्लेयर
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)