भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब दिख रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी हार बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 133 रन बनाकर 6 विकेट खो दिए हैं. इस तरह से टेस्ट मैच में अब ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 2 रनों की बढ़त बना ली है. इसके बाद अब टेस्ट मैच के दो दिन बचे हैं, जिसमें भारत को पहले ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिराना है और ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य को पूरा करना है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होते वक्त क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन ग्रीन और पेट कमिंस खेल रहे हैं.
उमेश यादव चोटिल, स्कैन कराया जाएगा
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव बॉक्सिंग डे मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गए. अपना चौथा ओवर डालते हुए यादव की जांघों में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और अब उनका स्कैन होना है.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिडिल ऑर्डर पस्त
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत तो सधी हुई की. ओपनर मैथ्यू वेड ने 40 और फर्स्ट डाउन लेबुशेन ने 28 रन बनाए. लेकिन फिर इसके बाद स्मिथ सिर्फ 8 रन पर ही चलते बने और ट्रेविस हेड भी कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान टिम पेन भी सिर्फ 1 रन पर ही चलता बने.
भारत की कसी हुई गेंदबाजी
भारत की तरफ से दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदाबजी देखने को मिली. उमेश यादव के चोटिल हो जाने के बावजूद भी भारत की तरफ से गेंदबाजी में कोई कमी नहीं दिखी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 रनों के अंदर ही 6 विकेट खो चुकी थी. भारत की तरफ से जडेजा ने दो विकेट झटके, तो वहीं बुमरा, उमेश यादव, सिराज, अश्विन ने भी एक-एक विकेट झटके.
मैच भारत के पाले में
अभी भी टेस्ट मैच के लिए दो दिन बचे हैं. लेकिन ज्यादा उम्मीद यही है कि चौथे दिन ही टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा. भारत को अब मैच में जल्द से जल्द बचे हुए चार खिलाड़ियों को आउट करना है और उसके बाद जितने रन ये प्लेयर बनाएंगे उतना स्कोर बनाना होगा.
कुल मिलाकर मैच भारत के पाले में ही है, लेकिन देखना होगा कि कितना लंबा खिंचता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)