भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था. सीरीज के पांच मैच लगातार हारने के बाद कीवी टीम को पहली सफलता हाथ लगी है. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच को अपने नाम कर लिया है. वहीं भारतीय टीम ने मेजबान कीवी टीम को 5 मैचों की T-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. T-20 सीरीज के पांचों मैच अपने नाम करने वाली भारतीय टीम उत्साह के साथ मैदान पर उतरी थी, तो वहीं न्यूजीलैंड टीम वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन के साथ पिछली हताशा को दूर करना चाहती थी.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था. वहीं, पिछली साल जनवरी 2019 में भारतीय टीम 4-1 से जीती थी. अगर आप भी भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीन वनडे सीरीज के पहले मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव-
India vs New Zealand: कब खेला गया ODI मैच
भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच को आज यानी 5 फरवरी 2020 को खेला गया.
IND vs NZ Match: कहां खेला गया मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया. इसी मैदान में हुए तीसरे टी20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था.
India vs New Zealand Cricket Match: कितने बजे शुरू हुआ था मैच
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज के पहले मैच का टॉस सुबह 7 बजे हुआ था, जबकि मैच की शुरुआत सुबह 7.30 बजे से हुई थी.
IND vs NZ Match on TV: टीवी पर कहां देखें मैच
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज के सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया गया. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी लाइव प्रसारण हुआ.
IND vs NZ Cricket Match Streaming: ऑनलाइन ऐसे देखें मैच
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज के पहले ODI मैच का लाइव प्रसारण Hotstar और Jio App पर किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)