ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ Live Streaming Online: कहां, कैसे देखें वर्ल्ड कप मैच

ICC वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से 9 जुलाई को पूरा नहीं हो सका. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच जहां रुका था, वहीं से 10 जुलाई को शुरू होगा. बता दें कि 9 जुलाई को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उसकी पारी के 46.1 ओवर ही हुए थे, इतने में बारिश आ गई और खेल रुक गया. खेल रुकने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs New Zealand Live Score Updates in Hindi

मैच जब रुका था, तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद थे. यही दोनों मैच के फिर से शुरू होने पर किवी टीम की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

भारत vs न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल-1

  • कब होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को शुरू हुआ यह मैच बारिश की वजह से रुक गया था. यह मैच जहां रुका था, वहीं से 10 जुलाई को शुरू होगा.

  • कहां होगा मैच?

यह मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

  • कितने बजे मैच शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 3 बजे से शुरू होगा.

  • कहां देखें वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच और ICC वर्ल्ड कप के बाकी मैच PTV Sports, DD Sports and Star Sports Network के चैनलों पर देखे जा सकते हैं.

  • ऑनलाइन कहां देखें यह मैच?

वर्ल्ड कप 2019 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar और Jio TV के मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है.

0

बता दें कि ICC वर्ल्ड कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है. इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां से पहले दिन खत्म हुआ था. 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है.

मैच पूरा होने के लिए रिजर्व डे वाले दिन भारत का 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना जरूरी है. अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि वह अंकतालिका में न्यूजीलैंड से आगे था. भारत ने लीग दौर का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×