ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: पाकिस्तान से लेकर भारत तक, अर्शदीप के बचाव में उतरे दिग्गज

IND vs PAK मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप ने आसिफ अली का छोड़ा कैच.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है “catches win the matches” यानी कि कैच मैच जिताते है. वहीं इसके साथ एक और कहावत है, “कैच छोड़ा तो मैच छोड़ा.” रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में यह कहावत सही साबित होती दिखी. मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया, जो भारत के लिए भारी पड़ गया. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्शदीप ने आसिफ का कैच उस वक्त छोड़ा जब पाकिस्तान को जीतने के लिए लगभग तीन ओवरों में 31 रन चाहिए थे. कैच छूटने के बाद आसिफ ने अगले ओवर में एक छक्का और एक चौक्का लगा कर पूरी तरह से मैच पाकिस्तान के झोली में डाल दिया. आसिफ ने 8 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली.

सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

इस कैच के कारण अर्शदीप को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा हैं. कुछ लोगों ने तो ट्रोल करने की कोशिश में सारी हदें पार कर दीं.

अगर क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है तो शायद क्रिकेट प्रेमियों को भी जेंटलमैन की तरह बर्ताव करना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ उनके उपर मीम्स बन रहे है वहीं कुछ लोग नफरत भी फैला रहे हैं.

अर्शदीप के बचाव में उतरे दिग्गज

भारत से लेकर पाकिस्तान तक कई दिग्गज क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के बचाव में उतर गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अर्शदीप का पूरा बचाव किया. विराट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

'दबाव में ऐसा किसी से भी हो सकता है. बड़ा मैच है. सेचुएशन भी टाइट थी. मुझे याद है कि जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब भी मैंने खराब शॉट खेला और आउट हो गया. दबाव में कोई भी गलती कर सकता है. बुरा लगना स्वाभाविक है.”

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी ट्वीट कर अर्शदीप का साथ दिया. उन्होंने लिखा “अर्शदीप एक दमदार किरदार है. ऐसे ही रहो.“

पूर्व भारतीय स्पीनर हरभजन सिंह भी अर्शदीप के बचाव में उतरे, उन्होंने ट्वीट में लिखा, "युवा अर्शदीप की आलोचना करना बंद करो. कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपने लड़कों पर गर्व है. पाकिस्तान ने बेहतर खेला. धिक्कार है ऐसे लोगों पर जो इस प्लेटफॉर्म पर घटिया बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखा रहे हैं. अर्श गोल्ड है"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी किया बचाव 

कहते है कि खेल लोगों को जोड़ता है. भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी भी नफरत देखने को मिले, मगर क्रिकेट दोनों देशों को साथ खड़े होने का मौका देता है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी अर्शदीप के बचाव में उतरे, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

“सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों से मेरा अनुरोध है. इंसान होने के नाते खेल में हमसे गलतियां होती हैं. कृपया इन गलतियों पर किसी को अपमानित न करें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×