एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत कल यानी कि 27 अगस्त से हो रही है. वहीं, भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच का फैन्स बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग चुका है. पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं.
'ओ भाई मारो मुझे' वाला शख्स भारत के खिलाफ खेलने को तैयार!
शाहीन के बाहर होने से पाकिस्तानी फैंस में मायूसी छाई हुई है, लेकिन इसी बीच 'ओ भाई मारो मुझे' वाले व्यक्ति मोमिन शाकिब ने एक विडियो शेयर किया है. मोमिन शाकिब अपने वीडियो में मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में वह पाकिस्तान की तरह से भारत खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस विडियो में मोमिन एक पैड पहन कर प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस विडियो के कैप्शन में लिखा,
"शाहीन अफरीदी की चोट के झटके के बावजूद हमारी टीम 22 करोड़ पाकिस्तानियों को एक बार फिर गौरवान्वित करेगी और मैं भी तैयार हो रहा हूं. अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो किसी भी स्थान पर खेल लूंगा.”
वीडियो में मोमिन अभ्यास करते दिख रहे हैं, जहां एक व्यक्ति आकर उनसे पूछता है कि मोमिन भाई क्या कर रहे हो? इसपर मोमिन जवाब देते हुए कहते हैं,
“तैयारी कर रहा हूं चोट की वजह से शाहीन बाहर हो गए हैं तो किसी को तो सोचना पड़ेगा न. अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं खुद मैदान में जाकर एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन शतक लगा दूंगा.”
वीडियो में मोमिन एक पैड पहनकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे, जिसके बाद दूसरे शख्स ने पूछा कि एक पैड से कैसे बैटिंग करोगे? इसके जवाब में मोमिन ने कहा, 'एक किडनी पर इंसान चल सकता है, तो एक पैड से बैटिंग नहीं हो सकती?'
2019 विश्व कप में हुआ था वायरल
मोमिन शाकिब 2019 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच के बाद रातों-रात मशहूर हो गए थे. उन्होंने उस मैच में पाकिस्तान के हारने के बाद कैमरे के सामने “ओ भई…मारो मुझे मारो” वाला डायलॉग बोला था जो तुरंत वायरल हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)