ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs PAK: भारत ने T-20 वर्ल्ड कप का बदला लिया, इन 5 वजहों से हारा Pakistan

Asia Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर में ही कप्तान बाबर आजम का विकेट ले पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Asia Cup 2022 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के खिलाड़ी असहज नजर आए. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में ही विकेट झटक लिए और निर्धारित 20 ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए ही पाकिस्तान को ऑल आउट कर दिया. भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की क्या वजहें रहीं आइए जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए और भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया. भारत 5 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

पहला कारण: भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया. भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता अपने दूसरे ओवर की की चौथी गेंद पर कप्तान बाबर आजम के रूप में दिलाई, जो पाकिस्तान की हार का पहला टर्निंग प्वांइट था. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.

दूसरा कारण: बाबर आजम-फखर जमान का विकेट जल्दी गिरना

पाकिस्तान टीम को कप्तान बाबर आजम से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन, वो भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं चल सके. बाबर आजम 10 रन के अपने निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. यही हाल फखर जमान का भी रहा. पाकिस्तान के हिटर फखर जमान, बाबर के आउट होने के बाद खेलने के लिए आए, लेकिन वो भी 6 गेदों में 10 रन के निजी स्कोर पर पावेलियन लौट गए. जमान का विकेट आवेश खान ने कार्तिक के हाथों कैच करवाकर लिया.

तीसरा कारण: हार्दिक पांड्या और अर्शदीप का कमाल

भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने आज गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया और सिक्स के साथ भारत को जीत दिलाई. भारत को जब-जब विकेट लेने की जरूरत पड़ी तब-तब पांड्या ने भारत की झोली में विकेट लाकर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल कर दिखाया. उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं, युवा गेंदबाज अर्शदीप ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब छकाया. 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके.

0

चौथा कारण: जडेजा की सूझबूझ और विराट की वापसी

के एल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए रविंद्र जडेजा ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और भारत को जीत की ओर ले गए. गेंदबाजी में भी जडेजा का अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 5.5 की औसत से 2 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली.

उधर, विराट कोहली का फॉर्म में आना भी पाकिस्तान की हार का कारण बना. भारत की तरफ से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक रन बनाए. कोहली ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और मोहम्मद नवाज की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

पांचवा कारण: पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर कमजोर

भारत के खिलाफ हार का एक प्रमुख कारण पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर का कमजोर रहना रहा. पाकिस्तान को अपने मिडिल ऑर्डर से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली. खुशदिल, शादाब खान और फखर जमान सस्ते में निपट गए. वहीं, हारिश रऊफ और आसिफ अली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×