मिताली राज (56) की संयमभरी पारी के दम पर भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 133 रन पर रोक दिया और फिर 19 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भातर की टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था. वहीं, पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. टीम को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी थी.
भारतीय टीम अब अपने ग्रुप-बी में चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
पाकिस्तान से मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को मिताली और स्मृति मंधाना (26) ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी. मिताली के करियर का ये 16वां अर्धशतक था. उन्होंने 47 गेंदों पर सात चौके लगाए. मिताली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मंधाना ने 28 गेंदों पर चार चौके लगाए.
जेमिमा रोड्रिगेज ने 16, पिछले मैच में शानदार शतक बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 14 और वेदा कृष्णामूर्ति ने पांच गेंदों पर एक चौके के सहारे नाबाद आठ रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से डायना बैग, निदा डार और बिस्माह मारूफ ने एक-एक विकेट झटके.
पाक ने 134 रनों का लक्ष्य रखा
बिस्माह मारूफ (53) और निदा डार (52) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 30 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की.
मारूफ और निदा ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. टी-20 में चौथे विकेट के लिए पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
पाकिस्तान ने अंतिम चार ओवरों में 29 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. भारत के लिए पूनम यादव और डायलन हेमलता ने दो-दो जबकि अंरूधती रॉय ने एक विकेट झटके.
टीम:
भारत: स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुंधति रेड्डी।
पाकिस्तान: नाहिदा खान, आयशा जफर, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ, जवेरिया खान (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, सना मीर, डियाना बैग, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), एनम मीर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)