ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला टेस्टः टीम इंडिया का ऐलान, फिर साथ आई जड्डू-अश्विन की जोड़ी

भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर ऋषभ पंत को ड्रॉप कर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया गया है. साहा करीब 22 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

वहीं रविचंद्र अश्विन को भी इस मैच के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. अश्विन ने आखिरी बार दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विशाखापत्तनम में दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैच की फ्रीडम सीरीज का पहला मैच बुधवार 2 अक्टूबर से शुरू होगा. भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये तीसरा टेस्ट मैच है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम इस चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलेगी.

मैच से पहले मंगलवार 1 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि साहा को इस मैच के लिए टीम में जगह दी गई है.

“साहा मैच खेलने के लिए फिट हैं और वह हमारे लिए सीरीज की शुरुआत करेंगे. साहा का कौशल सभी देख सकते हैं और जब भी उन्हें बल्ले से मौका मिला है, उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोट के कारण वह इतने लंबे समय तक बाहर रहे. मेरे हिसाब से वह दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं. इसलिए अतीत में उन्होंने हमारे लिए जो किया उसके आधार पर वह हमारे लिए शुरुआत करेंगे.”
विराट कोहली

साहा ने भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर कदम रखा था.

घरेलू परिस्थितियां, इसलिए 2 स्पिनर

भारतीय टीम इस मैच में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. ऐसे में रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी की एक बार फिर मैदान में साथ दिखेगी.

वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी. अश्विन भी 11 महीने बाद टेस्ट मैच के लिए उतरेंगे.

“अश्विन और जड़ेजा दोनों इस मैच में शुरुआत करेंगे. जड़ेजा ने पिछले सीजन में विदेशी दौरों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां कहीं भी परिस्थितियों से हमें 2 स्पिनरों को खिलाने के लिए मदद मिलती है, तो अश्विन निश्चित रूप से खेलेंगे.”
विराट कोहली

विराट ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए अश्विन को शामिल करना कोई मुश्किल फैसला नहीं था.

“घरेलू परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन और बल्लेबाजी में उनकी क्षमता को देखते हुए हमारे लिए ये मुश्किल नहीं था कि जडेजा और अश्विन साथ में शुरुआत करेंगे.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवनः

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×