वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला ये मुकाबला दोनों देशों के बीच शुरू हो रही टी-20 सीरीज का पहला मैच है.
इस मैच के साथ ही तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. वहीं ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप में लगी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
दोनों टीमें अपने पिछले 3 टी-20 मैच हारी हुई हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद की वापसी हुई है. जबकि वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल टीम में जगह नहीं बना सके.
आईपीएल में बैंगलोर की ओर से अपनी रफ्तार से प्रभावित करने वाले 26 साल के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टीम में मौका मिला है.
वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल की जगह टीम में आए जेसन मोहम्मद को अंतिम-11 में नहीं चुना है.
IND vs WI प्लेइंग इलेवनः
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), एविन लुइस, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, जॉन कैम्पवेल, ओशैन थॉमस, रोवमैन पावेल और शिमरन हेटमायेर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)