ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvWI T20:भारत ने विंडीज को 5 विकेट से हराया,सीरीज पर 1-0 की बढ़त

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 110 रन का लक्ष्य 17.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 109 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा को 6 के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने अपना शिकार बनाया. थॉमस ने अपनी धारदार गेंदबाजी जारी रखी और 16 कुल योग पर शिखर धवन (3) को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया. मेजबान टीम के स्कोर में 19 रन ही जुड़े थे कि कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने ऋषभ पंत को एक के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.

लोकेश राहुल (16) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. उन्होंने ब्राथवेट की छोटी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा और बाउंड्री लाइन के पास खड़े डारेन ब्रावो को अपना कैच थमा बैठे. इसके बाद, मनीष पांडे (19) और दिनेश कार्तिक (31 नाबाद ) के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई जिसे खैरी पिएरे ने तोड़ा.

पांडे के जाने के बाद कार्तिक ने क्रुणाल पांड्या (21 नाबाद) के साथ मिलकर मेजबान टीम को जीत तक पहुंचाया. पांड्या ने केवल नौ गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े.

कुलदीप यादव की शानदार स्पिन गेंदबाजी

इससे पहले, कुलदीप यादव की शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई थी.

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 16 रन पर मेहमान टीम को पहला झटका दिया.

उमेश यादव ने दिनेश रामदीन (2) के रूप में पहला विकेट लिया. वेस्टइंडीज के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और 49 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. सलामी बल्लेबाज शाई होप 14 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए, जबकि शिमरोन हेटमायेर (10) और केरन पोलार्ड (14) को जसप्रीत बुमराह तथा पांड्या ने आउट किया.

इसके बाद, कुलदीप यादव ने अपना जलवा बिखेरा और तीन विकेट चटका कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. यादव ने ब्रावो (5), रोवमैन पावेल (4) और ब्राथवेट (4) को पवेलियन की राह दिखाई.

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू कर रहे फाबियान एलान को भारत की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे खलील अहमद ने 27 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. कीमो पॉल ने नाबाद 15 और पिएरे ने नाबाद नौ रन बनाए.

क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद का डेब्यू

टीम इंडिया में क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है, जबकि चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव ने टीम का हिस्सा हैं. मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, फाबियान एलान अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू किया है.

वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट और वनडे में चाहे कितनी भी कमजोर हो, लेकिन जब बात टी20 की आती है तो वेस्टइंडीज दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है. वेस्टइंडीज साल 2016 वर्ल्ड टी20 चैंपियन है.

टीमें:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन,  केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,  खलील अहमद और उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शाई होप, ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, रोवमैन पावेल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×