ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: रोहित 'मॉर्डन डॉन ब्रैडमैन', अश्विन प्रोफेसर..जीत पर किसने क्या कहा?

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. इस जीत के साथ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में जीत के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट कर लिखा, ''टीम इंडिया मैच में पूरी तरह से हावी रही जिसके कारण जीत मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने आगे आकर कर टीम का नेतृत्व किया और उनका साथ रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल ने बखूबी दिया.''

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया को दी बधाई.

(फोटो-अनिल कुंबले ट्विटर)

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ''नागपुर में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. विशेष रूप से अक्षर पटेल और अश्विन ने. कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जडेजा ने बहुत अच्छी वापसी की.ग्रेट टीम वर्क इंडिया.''

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ''टीम इंडिया द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. आज हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से बॉलिंग की, वो बहुत पसंद आया. विशेष रूप से प्रोफेसर अश्विन ने. 32 ओवर में ही धूल चटा दी.''

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

मुनाफ पटेल ने ट्वीट कर दी बधाई

(फोटो-ट्विटर)

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत बढ़त हासिल करने से पहले ही 5 विकेट गंवा चुका था और अब हम 223 रन से आगे हैं. ये हमारी बल्लेबाजी की गहराई और हमारे लोअर ऑर्डर के योगदान के बारे में बहुत कुछ बताता है. बहुत अच्छा अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी.''

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

सचिन तेंदुलकर ने अक्षर पटेल और शमी की तारीफ की.

(फोटो-ट्विटर)

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ''एक प्रभावशाली टेस्ट जीत. जडेजा ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया. रोहित ने 100 रन की पारी में खूबसूरत क्लास दिखाया, अश्विन दिखा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके बारे में इतनी चिंतित क्यों है. अक्षर पटेल ने अच्छा ऑलराउंड स्किल दिखाया और शमी को नहीं भूलना चाहिए. हैप्पी यूनिट, टीम इंडिया.''

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की.

(फोटो-ट्विटर)

0

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा, ''जब तक दोनों टीमों ने उस पर बल्लेबाजी नहीं कर ली हो तब तक किसी पिच का आकलन न करें. अगर दोनों टीमें संघर्ष करती हैं, तो वह पिच है. अगर सिर्फ एक टीम संघर्ष करती है, तो वह स्किल है. अच्छा खेला टीम इंडिया.''

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

वसीम जाफर ने पिच को लेकर उठ रहे सवाल पर पलटवार किया है.

(फोटो-ट्विटर)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा को घरेलू कंडीशन में 'मॉर्डन डॉन ब्रैडमैन' बताया.

India vs Australia 1st Test: भारत पारी और 132 रन से जीता, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त मिली

मोंटी पनेसर ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है.

(फोटो-ट्विटर)

मैच से पहले ही हार गया था ऑस्ट्रेलिया-सहवाग

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''टीम इंडिया ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. पिच पर बार-बार सवाल उठाने से ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच शुरू होने से पहले ही हार मान ली थी. भारत ने कुशलता से बल्लेबाजी की जो कि टेस्ट क्रिकेट की मांग है और 400 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया अपने दिमाग में एक अलग विकेट खेल रहा था. शाबाश, लड़कों.''

बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×