ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI T20: भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI 1st T20) के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 7 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज ने दिया था 158 रनों का लक्ष्य

भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट 157 रन बनाए.टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही.वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन जोड़े. मध्यक्रम के निराशजनक प्रदर्शन के बाद एक समय स्कोर 94/5 हो गया. हालांकि, पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड (24* रन, 19 गेंद)ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज की

टी 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज की है.भारत ने ईडन गार्डंस में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार अपना तीसरा मैच जीता है

बिश्नोई डेब्यू मुकाबले में छाए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.यह किसी भी भारतीय स्पिनर का टी-20 डेब्यू में तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन हो गया है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×