ADVERTISEMENTREMOVE AD

Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता एशिया कप

टीम इंडिया को 38 ओवर में मात्र 99 रनों का लक्ष्य मिला था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल (Under 19 AC Final) में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत की अंडर 19 टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीता. इस जीत के साथ भारत की अंडर-19 टीम ने 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर19 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम को मिला था मात्र 99 रनों का लक्ष्य

भारत की अंडर 19 टीम ने श्रीलंका की टीम को 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बनाने दिए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 99 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. बारिश के कारण यह मैच 38 ओवर का कर दिया गया था. जिसके बाद 3 गेंदबाज 8-8 ओवर ही कर सकते थे. जबकि 2 गेंदबाज 7-7 ओवर.

विक्की और कौशल ने श्रीलंका को किया धराशाई

टीम इंडिया के लिए विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने शानदार गेंदबाजी की. विक्की ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कौशल ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा रवि कुमार, राज बावा और राजवर्धन को 1-1 सफलता मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

99 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया खी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर हरनूर सिंह 8 रन के स्कोर पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा. ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और तीसरे नंबर पर उतरे शेख रशीद ने नाबाद 31 रन बनाए. इन दोनों की अविजित 96 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×